सलेटनुमा रसोईघर पूरी तरह से जलकर राख, 5 लाख के नुकसान का अनुमान

Slate kitchen completely burnt to ashes, loss estimated at 5 lakhs
सलेटनुमा रसोईघर पूरी तरह से जलकर राख, 5 लाख के नुकसान का अनुमान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले घांघल गांव में शॉर्ट सर्किट होने से एक सलेटनुमा रसोईघर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस आगजनी की घटना में परिवार को करीब 5 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। इसके चलते रसोई घर में रखा तमाम तरह का सामान और इमारती लकड़ी स्वाह हो गई है।

घटना का पता चलते ही ग्राम पंचायत घांघल के प्रधान प्रताप ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवार सुरेश कुमार पुत्र जीतराम गांव घांघल डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रधान प्रताप ठाकुर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को तकरीबन 1 बजे घटित हुई।

यह खबर पढ़ेंः चंबा के ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से मनाया गया हिमाचल दिवस

जब सभी घर में सोए हुए थे और घर का एक सदस्य बच्चों को जैसे ही दूध लाने के लिए रसोई घर की ओर निकला तो रसोई घर में आग लगी थी और धूं-धूं कर जल रही थी। आनन-फानन में कुछ समान तो निकाल लिया। लेकिन आग इतनी भयंकर रूप लग चुकी थी कि काबू नहीं पाया जा सका।

उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार का करीब 5 लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान करवाने की प्रशासन से मांग की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।