पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए लगाने होंगे पेड़-पौधेः डाॅ. संदीप महाजन

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर एसएमआई अस्पताल में किया पौधारोपण

उज्ज्लव हिमाचल। कांगड़ा

एसएमआई अस्पताल घुरकड़ी कांगड़ा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण को बचाने के लिए एसएमआई हाॅस्पिटल के सभी स्टाफ द्धारा सफाई अभियान चलाया गया व पौधारोपण किया गया। इस अभियान में अस्पताल के निर्देशक डाॅ. संदीप महाजन ने भी पौधारोपण किया। अस्पताल में आए मरीजों व उनके सहयोगियों को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताया गया कि बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण जो प्रकृति को नुकसान हो रहा है चाहे वह पेड़-पौधों का कटान हो या खेती योग्य भूमि को नष्ट करना हो या फैक्टरी व कारखानों के विकसित होने से पर्यावरण प्रदूषण का बढ़ना हो इत्यादि विषयों को मध्यनजर रखते हुए जागरूकता अभियान के तहत समझाया गया कि मानव जीवन को बचाना है तो पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाना होगा। यह तभी संभव है जब प्रद ेश या भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर कम से कम 10 पौधों का रोपण करें।

जिससे कि प्रदेश व देश हरे भरे खुशहाल दिखें। बढती हुई गर्मी पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव है। इस प्रभाव को हम प्रकृति को स्वच्छ रख कर कम कर सकते हंै। एसएमआई अस्पताल के निर्देशक डाॅ. संदीप महाजन ने बताया कि जैसे हमने नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में संकल्प लिया है कि प्रदेश में कोई भी नागरिक आंखों की दष्टि से हीन न हो। जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर फ्री आई चैक अप कैंप लगाए जा रहे हैं और अधिक प्रयास किए जा रहे
हैं।

 

उसी तरह प्रदेश के हर नागरिक को भी यह संकल्प लेना चाहिए कि हम खाली भूमि पर व बेकार बंजर भूमि पर पर्यावरण संरक्षण के तहत ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और स्थानीय गांव व शहर की समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से यह अभियान हर महीने व सप्ताह में एक बार चलाया जाना चाहिए। जिससे प्रकृति को स्वच्छ बनाया जा सके। डा.ॅ संदीप महाजन ने प्रदेश प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड का भी धन्यावाद किया जो समय-समय पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने सम्बधित अभियान चलाते हैं और इसमें हमें भी शामिल करते रहते हैं। जिससे यह भी सभी का दायित्व बन जाता है कि पर्यावरण को साफ रखना हमारा परम कर्तव्य है। जिसकी पालना करना भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...