SMS सेवा स्वास्थ्य क्षेत्र में निभा रही है अहम भूमिका

भाजपा, सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी एक अभूतपूर्व पहल

पूजा शांडिल्य। ऊना

जहां प्रदेश भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश सहित निपटने के उपाय ढूढंने के लिए प्रयासरत है। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी इस संकट काल मे जनचेतना सहित प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वालों की स्क्रीनिंग में भी अपना अहम योगदान दे रही है।

यह बात आज यहां जारी सयुंक्त बयान में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमीत शर्मा, ज़िला अध्यक्ष मनोहर लाल, महामंत्री राजकुमार पठानिया व अर्जुन सिंह ने कहे। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 2018 को संसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन से प्रारंभ की गई यह स्वास्थ्य सेवा आज इस संसदीय क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपना स्थान स्थापित करने में सफल हुई है। सुमीत नेे बताया कि समाज में बेहतर चिकित्सा सुविधा बुनियादी ज़रूरत है और हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में सदूर स्थिति गांवों तक सरकारी स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ इस स्वास्थ्य मोबाइल सेवा ने भी 54 प्रकार के टेस्ट घरद्वार पर पहुंच कर करने या भूमिका निभाई है।

आज जहां प्रदेश अपने पास उपलब्ध स्वास्थ्य के साधन संग कोरोना महामारी को रोकने में सफल हो रहा है। वहीं, पर जिला ऊना और बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग संग मोबाइल सेवाकर्मी भी लोगों को गांवों तक पहुचंकर जागरूक करने के साथ ज़िला प्रवेशद्वारों पर स्क्रीनिंग का काम भी बखूबी निभा रहें हैं। उन्होंने बताया कि अब तक इस सेवा ने 2 लाख से ज़्यादा लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंच कर निःशुल्क उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

http://eepurl.com/g0Ryzj

पिछले 2 वर्षों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सभी 17 विधानसभाओं में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की 19 गाड़ियों ने लगातार लोगों की मुफ़्त जांच, उपचार व दवा का वितरण भी किया है। उन्होंने बताया कि यह सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है और बहुत विकट परिस्थिति में भी इस सेवा ने लोगों के दूरदराज गांव तक पहुंचकर प्रारंभिक जांच कर स्वास्थ्य लाभ देने में रोल अदा किया है।उन्होंने कहा कि यह सेवा अनुराग ठाकुर की दूरदर्शिता के परिणाम के कारण ही प्रारंभ हुई है और जिसका संसदीय क्षेत्र के लोगों कप अभूतपूर्व लाभ हुआ है।

सुमीत ने बताया कि कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है और हमारा देश भी इस से अछूता नहीं है। सरकार ने इस से बचाव से संबंधित सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और इस बीमारी से बचने के सभी ज़रूरी उपायों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सब की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस “एसएमएस सेवा” ने अब तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में तक जागरूकता व एक्टिव केस फाइंडिंग टीम के साथ मिलकर 26 अप्रैल से अब तक 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की कोरोना महामारी की प्रारंभिक स्क्रीनिंग कर सरकार के प्रयासों में अग्रणी सहयोगी के रूप में योगदान किया है।