चिट्टे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन कई नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होते है। ऐसा ही मामला शिमला शहर के बालूगंज में पेश आया है। जिला पुलिस ने नशे की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, बालूगंज पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप के साथ शिमला की तरफ जा रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वह जैसे ही बालूगंज क्रॉसिंग के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया।

यह भी पढ़ेंः पहले की थपड़ों की बरसात फिर गर्दन पर रख दिया दराट!

पुलिस को देख कर उक्त आरोपी हड़बड़ाने लगा और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की टीम ने मौके पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास 39.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान अजीत कुमार पुत्र केवल राम निवासी ग्राम रंगौरी पीओ सराहन तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है।

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपी की पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।