शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी: कई सडक़ें बंद, रिज पर उमड़े पर्यटक

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला शहर में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बीते रविवार को सुबह से ही पूरा दिन चटक धूप खिली रही लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली। शिमला में रात को शुरू हुई बर्फबारी के चलते सोमवर सुबह तक बर्फ की चादर ओढ़ ली। बर्फबारी से किसानों बागबानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं ऊपरी शिमला में परिवहन ठप हो गया है।

बर्फबारी के कारण कुफरी नारकंडा, खड़ा पत्थर में सडक़े बंद हैं। बर्फबारी से नए साल पर पर्यटन कारोबार को भी ऑक्सीजन मिलेगी। राजधानी शिमला में घूमने आए पर्यटक इस बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे है। शिमला में राजस्थान से आए पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने शिमला आकर पहली बार बर्फबारी देखी है और वे इस बर्फीले मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं। वहीं चंडीगढ़, पंजाब से आए पर्यटक का कहना है कि शिमला में बर्फबारी से जन्नत का अहसास हो रहा है।