4 जिलों में आगामी 48 घंटे के दौरान बर्फबारी की संभावना

Snowfall likely in 4 districts during next 48 hours
4 जिलों में आगामी 48 घंटे के दौरान बर्फबारी की संभावना

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पिति, कुल्लू, चंबा में आगामी 48 घंटो के दौरान बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जबकि निचले क्षेत्रो में मौसम साफ रहेगा लेकिन निचले हिस्सों बिलापसुर, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। हालांकि वीरवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही जिससे दिन के समय मे ठंड से राहत मिली है लेकिन सुबह शाम तापमान में कमी से ठंड में इजाफा हो रहा है।

यह भी पढ़ेः प्रीतपाल सिंह हुए खनन विभाग से सेवानिवृत

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा लेकिन आगामी 48 घंटो के दौरान किन्नौर लाहुल स्पिति चंबा और मनाली के ऊपरी इलाको में बर्फबारी की उम्मीद है। जिससे तापमान में कमी आएगी, इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा।

जबकि प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट है, ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जबकि अधिकतर हिस्सो में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।