सोच समझकर करना चाहिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमालः हितेश लखनपाल

सोच समझकर करना चाहिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमालः हितेश लखनपाल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में आज साइबर जागरूकता विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध, सीआईडी धर्मशाला हितेश लखनपाल ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य वक्ता का महाविद्यालय में पहुंचने पर विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : ज्ञान के साथ सेहत का भी ध्यान रखें किसानः कुलपति

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने छात्रों को ऑनलाइन धोखाधड़ी बैंकिंग, धोखाधड़ी सोशल मीडिया से संबंधित मुद्दों इत्यादि के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन उत्पीड़न, गेमिंग एप्लीकेशन, लॉटरी धोखाधड़ी, ऑनलाइन लेनदेन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, साइबर बुलिंग, साइबर ग्रूमिंग ,ऑनलाइन गेमिंग और ईमेल आदि के माध्यम से भी होने वाली धोखाधड़ी से जागरूक किया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि भले ही वर्तमान समय में तकनीक एडवांस हो रही है लेकिन फिर भी हमें बहुत सोच समझकर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि का और नेटवर्किंग साइट्स का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही मुख्य वक्ता ने कहा कि अगर किसी को ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत हो तो 1930 और 221100 नंबरों पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।