समाज सेवा से लोगों के दुखों को कर सकते है कम : मुनीष शर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विश्व में महाकाल बन कर उतरी कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर असंख्य जाने ले ली और करोड़ों को लंबे समय के लिए मरीज बना दिया है। महामारी की बीमारी के हालातों में लोगों की रोजमर्रा जरूरतें पूरी करने के लिए कई समासेवी संस्थाएं लोगों की सेवा में जुटी हुई हैं। वहीं हिमाचल भी इससे अछुता नहीं रहा है। समाजसेवा के क्षेत्र कई हस्तियों ने आगें आकर लोगों की मदद की है। ऐसा ही एक नाम प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष शर्मा का भी है।

जी हां आपको बता दे कि जब से कोरोना वैश्विक महामारी आई है तभी से मुनीष शर्मा दिन रात लोागें की सेवा में जुटे है। मुनीष शर्मा कोरोना जैसी भंयकर आपदा में हमेशा आगे रहे हैं और कोरोना वारियर्स को पीपीए किट, तो कहीं पर वह मास्क बांटते हुए नजर आये हैं। कहीं राशन, कहीं दवाइयां तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर पीड़ितों को दे रहे हैं। मुनीष शर्मा ने कोरोना पीड़ितों को लाखों रुपए की राहत सामग्री भेंट करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कोविड 19 से मुकाबले के लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तियारा को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने के लिए चार लाख की आर्थिक मदद की और एम्बुलेंस भी दी।

उनका मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में सभी को अपनी हैसियत के अनुसार लोगों की सेवा करनी चाहिए, ताकि उनके दुख को थोड़ा बहुत कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में हमारे कई अपने चिर परिचित लोग हमसे बिछड़ गए हैं, लेकिन जो लोग बचे हैं और जिन्हें सहायता की जरूरत है उनकी मदद करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। मुनीष शर्मा का कहना है कि लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने की प्रेरणा उन्हें उनके परिजनों से मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस महामारी के दौर में लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं और हम सभी को भी उनका अनुसरण करते हुए पीड़ितों की जितनी भी सेवा हो सके करनी चाहिए यह दौर गुजर जाएगा लेकिन जो दान आप करेंगे वही याद रहेगा।