उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर
वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौर में कई नेता यहां तक कि जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदे सिर्फ ब्यानबाजी कर रहे हैं वहीं एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा पहले दिन से लगातार मैदान में डटे हुए हैं। उनकी जनसेवा से हर कोई प्रभावित है और अन्य नेताओं को उनसे सीख लेने की नसीहत भी दे रहा है। डोगरा की समाजसेवा के चर्चे अब हमीरपुर तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि अन्य राज्यों में भी उनकी समाजसेवा के चर्चे पहुंच रहे हैं।
आजकल प्रदेशभर से कश्मीरी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की प्रक्रिया चली हुई है। इसी कड़ी में आज टौणी देवी उपमंडल के गवारडू क्षेत्र से भी प्रवासी कश्मीरी मजदूरों को बस के माध्यम से कश्मीर के लिए रवाना किया गया। इस बस को खुद रविंद्र सिंह डोगरा ने सेनेटाइज करके प्रवासी कश्मीरियों का भी दिल जीत लिया। इस बस से कुल 19 कश्मीरी मजदूर अपने घर के लिए रवाना हुए।
वहीं रविंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि वह जनता के सेवक हैं और समाजसेवा उनको विरासत में मिली है। वह इस तरह के कार्यों से कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीतिक ब्यानबाजी नहीं बल्कि जनता की सेवा करने का है और जनता ऐसे ही कठिन पलों के लिए अपने प्रतिनिधि चुनती है। फिर भी यदि चुने हुए प्रतिनिधि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त रहें तो जनता की हिफाजत के लिए, जनता में से ही किसी को तो आगे आना ही होगा।