उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा के पूर्व विधायक और सीपीएस सोहन लाल ठाकुर व मंडी संसदीय क्षेत्र के यूथ कांग्रेस के महासचिव अमित सैनी ने कोविड-19 के दौरान मदद को हाथ बढ़ाया है। सोहन लाल ठाकुर व अमित सैनी ने एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से जनता के लिए 1 हजार मास्क और सुंदरनगर के विभिन क्षेत्रों को सैनाटाइज करने के लिए 2500 लीटर एंटीवायरल सैनाटाइजर भेंट किया है।
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि सरकार और प्रसाशन द्वारा लॉकडाउन में ढील दी गई है। जिस कारण शहर में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है और बाजारों में भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से जनता के लिए 1 हजार मास्क और सुंदरनगर के विभिन क्षेत्रों को सैनाटाइज करने के लिए 2500 लीटर एंटीवायरल सैनाटाइजर भेंट किया है, जिससे क्षेत्र को सैनाटाइज किया जा सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें और घर रहने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, जिससे प्रदेश और देश को कोरोना मुक्त किया जा सके।