क्षेत्र की समस्याओं को हल करना सर्वोच्च प्राथमिकता: सरवीण

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

शाहपुर क्षेत्र की समस्याओं को हल करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर में अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्ध पूरा करने के लिए सरकार के सभी विभागों व अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबकों के कल्याण को ध्यान में रखकर अनेक विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से पूरी जानकारी लें तथा इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का काम प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चलाए जा रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।