- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

बेटे ने तोड़ा होम क्वारंटीन का नियम, पिता ने दर्ज करवाया मामला

Must read

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर होम क्वारंटाइन के नियमों को सख्ती बरतने के लिए कहा जा रहा है। वहीं होम क्वारंटीन के आदेश की पालना नहीं करने पर जिला मंडी के सुंदरनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामले में पिता द्वारा अपने ही बेटे के खिलाफ होम क्वारंटीन की उलंघना करने पर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर उसे बीबीएमबी रेस्ट हाउस में स्थापित इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर की बीबीएमबी सलापड़ कालोनी निवासी गणेश के द्वारा पुलिस में उसके बेटे के खिलाफ होम क्वारंटीन के नियमों की अवेहलना करने पर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का लड़का सुनील कुमार 3 मई को जीरकपुर से आया था। आरोपी वहां पर एक होटल में काम करता था। वहीं सलापड़ पहुंचने पर स्वास्थ्य संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था। लेकिन वह बार-बार घर से निकल जाता था। उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी शिकायतकर्ता के साथ भी मारपीट कर घर से बाहर चला जाता था। इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने सुंदरनगर पुलिस थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गुरबचन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता और आरोपी बीबीएमबी के सलापड़ स्थित क्वार्टर में ही रहते हैं और पत्नी का देहांत हो चुका है। शिकायतकर्ता का छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। होम क्वारंटाइन होने के बाद जब वह पहली बार घर से निकलने लगा तो शिकायतकर्ता ने उसे बाहर निकलने के लिए मना किया और संबंधित आशा वर्कर से शिकायत करने की धमकी भी दी।

लेकिन आरोपी शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर अपने दोस्तों के पास घर से निकल गया। तीन-चार दिन तक जब यही सब चलता रहा तो उन्होंने आशा वर्कर से इसकी शिकायत कर दी। शिकायत मिलने पर पहुंची आशा वर्कर के सामने उसने दोबारा घर से नहीं निकलने को कहा। लेकिन उनके जाते ही फिर से वह मनमर्जी करने लग पड़ा। इस कारण शिकायतकर्ता ने पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: