राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में सोनिका ठाकुर ने हासिल किया ब्रॉन्ज मेडल

Sonika Thakur won bronze medal in National Women's Wrestling Championship

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

विशाखापट्टनम में हुई राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लाई हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की बेटी सोनिका ठाकुर का आज बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सोनिका ठाकुर आज सुबह के समय बिलासपुर के बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंची जहां बिलासपुर के खिलाड़ियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका हार पहनाकर और फूल बरसाकर डोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। सोनिका ठाकुर ने सबसे पहले बाबा नाहर सिंह मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी फाइट के दौरान उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। सोनिका ने कहा कि हमारे युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वह नशे से भी बचे रह सकते हैं और अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 22 साल की यूट्यूबर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, चांदपुर कुश्ती एकेडमी के कोच विवेक ठाकुर ने भी सोनिका को उसकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिला कुश्ती में युवाओं का सुनहरा भविष्य है युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए। वहीं, बॉडी बिल्डिंग में बिलासपुर की शान और तीन बार मिस्टर हिमाचल रह चुके युवा बॉडी बिल्डर आदित्य दास ने भी सोनिका ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के लिए मेडल हासिल करके सम्मान दिलाने की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा युवाओं को खेलों में बढ चढ़ कर आगे आना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास होने के साथ साथ मानसिक विकास भी अच्छे से हो सकेगा। साथ ही नशे की प्रवृति से भी दूर रह सकेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाली 21वर्षीय महिला पहलवान सोनिका ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के सोलग जुरासी गांव की रहने वाली है और इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।