भटेच्छ छिंज की माली रही सोनू पहलवान के नाम

Sonu Pehalwan was the gardener of Bhatechch Chhinj
भटेच्छ छिंज की माली रही सोनू पहलवान के नाम

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
उपमंडल शाहपुर (Shahpur) के तहत ग्राम पंचायत ठारू के गाँव भटेच्छ की छिन्ज में बड़ी माली सोनू पहलवान के नाम रही। छिन्ज में स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि छिंज मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं जो समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करते हैं।

उन्होने कहा कि शाहपुर की जनता ने जो उनके ऊपर भरपूर विश्वास जताया है व जो भी अपेक्षाएं लगायी हैं। वो उन पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करना व चहूमुखी विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है।

पठानिया ने कहा कि उन्होंने विधायक ना रहते हुए भी भटेच्छ स्कूल व मैदान के लिए बहुत धन मुहैया करवाया है और आगे भी करवायेंगे। उन्होने कहा कि पंचायत ठारू में पेयजल की समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा तथा ललेटा व टुंडू के लिए सड़क निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ करवाया जा रहा है।

पठानिया ने टुंडू, ठारू, भटेच्छ के लिए एक और बस सेवा भी शीघ्र आरंभ करने की बात कही। मुख्यातिथि ने मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा निर्मित अखाड़े को और अधिक विकसित करने के लिए अपेक्षानुरूप धन मुहैया करवाया जाएगा।

यह खबर पढ़ेंः बाबा बालक नाथ क्लब द्वारा करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता में यह टीम रही विजेता

उन्होंने बड़ी माली के विजेता सोनू और उपविजेता लक्की को 31 हजार तथा छोटी माली के विजेता अमृत पाल तथा उपविजेता मिंदा को 21 हज़ार की राशि देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मेला कमेटी द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया तथा कमेटी अध्यक्ष परस राम शर्मा व पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण सिंह द्वारा मुख्यातिथि को शाल व टोपी भेंट की गई।

इस अवसर पर ठारू पंचायत प्रधान सपना देवी, रणजीत सिंह, प्यार सिंह, रूस्तम सिंह, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह, पंकज धीमान, उमेश कपूर, सुभाष चौधरी उत्तम, रोशन जम्वाल ,सुख जीवन,उमेद विजय, सौरभ लन्गेह, स्वर्ण जीत, राजीव जिमी, विशाल, मोनू सहित भारी संख्या में मौजूद थे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।