सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने बदले पूर्व जयराम सरकार के फैसले

Jairam Thakur termed the Congress government as anti-people government
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जनता विरोधी सरकार करार दिया
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए नवनिर्मित सरकार का गठन किया है। जिसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री व मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री के रुप में अपना पदभार संभाला है। हालांकि अभी तक सुक्खू सरकार के मंत्रीमंडल का गठन नहीं हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री द्वारा विधायक दल की बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं जिन पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस सरकार को जनता विरोधी सरकार करार दिया है।

ये हैं सुक्खू सरकार के निर्णय

– जयराम सरकार में मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर सभी एक्सटेंशन और रिएंप्लॉयमेंट होंगी निरस्त

– 1 अप्रेल 2022 के बाद के कैबिनेट निर्णय पर पुनर्विचार कर होगा फैसला

– सभी सरकारी बोर्ड–निगमों, कॉर्पोरेशन, कॉपरेटिव संस्थाएं और मंदिरों सहित अन्य परिषदों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और नॉमिनेटेड मेंबर्स की तैनाती रद्द

– सरकार के विभाग, बोर्ड, निगम और सस्वायत्त निकायों में नई नियुक्तियां की प्रक्रिया पर रोक

– ट्रांसफर आदेश जिनका अभी पालन नहीं हुआ है पर रोक

वहीं विपक्ष की भूमिका अदा कर रही भाजपा ने इन फैसलों पर अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए इन निर्णयों को गलत करार दिया है। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि “हमने पांच साल बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा करने का कार्य किया है और कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया। हमने पिछली कांग्रेस सरकार में जनता के लिए गए किसी फैसले को नहीं पलटा, कोई विकास कार्य नहीं रोका, मगर अफसोस कि कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया, जबकि अभी तो मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ लेकिन बदले की भावना के साथ काम करने की शुरुआत हो गई।”

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसलाः सभी भर्ती प्रक्रियाओं को किया स्थगित

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजना, इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरु हो गया है। जिसके लिए जतना इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।” जयराम ठाकुर ने नवनिर्मित सुक्खू सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “बदले की भावना के साथ काम की शुरुआत अच्छी नहीं है।” इसी के साथ पूर्व सीएम ने सुक्खू सरकार को “जनता विरोधी कांग्रेस सरकार” का टैग भी दे डाला।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।