मर्डर मिस्ट्री को लेकर एसपी मंडी ने किए सनसनीखेज खुलासे

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में प्रशिक्षु डेंटल डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग महिला हत्या मामला उलझा
  • प्रशिक्षु डेंटल डॉक्टर का न्यायालय से 4 बार 14 दिन तक का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद मिली न्यायिक हिरासत
  • जांच में पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों की अभी रिपोर्ट आना बाकी

मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में प्रशिक्षु डेंटल डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला लगातार उलझता जा रहा है। इस मर्डर मिस्ट्री में जारी पुलिस इन्वेस्टिगेशन को लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मामले में पुलिस की जांच जारी है और पुलिस द्वारा आरोपी प्रशिक्षु डेंटल डॉक्टर का न्यायालय से 4 बार 14 दिन तक का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बीते 11 अगस्त को पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक महिला की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जांच में पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है। इसके उपरांत इन रिपोर्ट्स को आधार बनाकर आगे की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्या मामले में पहले घटित घटनाक्रम हमेशा पुलिस द्वारा ध्यान में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी और मृतिका के परिवार में संबंध पाया गया है। इसको लेकर भी पुलिस की जांच कर रही है।

  • मामले में आरोपी और मृतिका के परिवार में पाया गया संबंध
  • आरोपी के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट अभी आना बाकी
  • 14 दिन तक का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद भी कोर्ट की अनुमति से आरोपी से की जा सकती है पूछताछ
  • एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दी जानकारी

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से जानकारी जुटाने के बाद जांच अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी का 14 दिन तक का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद भी कोर्ट की अनुमति लेने के उपरांत पूछताछ की जा सकती है। आरोपी का पुलिस रिमांड का समय खत्म होने के कारण जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मामले में अभी भी जांच पूरी करने को लेकर कई अन्य रिपोर्टस का इंतजार किया जा रहा है।