वर्चुअल रैली के दाैरान महामारी के ऊपर वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मंडल के द्वारा वर्चुअल रैली के उपलक्ष्य में सिनेमा चौक में बड़ी स्क्रीन लगाकर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा वर्चुअल रैली आयोजित की गई। इसमें सुंदरनगर की समस्त जनता ने बढ़-चढ़कर इस वर्चुअल रैली को कामयाब बनाया। इस वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने भी संबोधित किया।

सभी वक्ताओं ने देश में फैली भीषण महामारी के ऊपर अपने विचार रखें तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर मास्क आदि ऐसी चीजें जो इस महामारी से हमारा बचाव करती है के ऊपर जनता को बताया गया। सुंदरनगर के सिनेमा चौक में भारी संख्या में लोगों ने तथा कार्यकर्ताओं ने इस रैली को ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से देखा और सफल बनाया।

इस मौके पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक, मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा,हेम प्रकाश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मपाल अवस्थी,महिला मोर्चा अध्यक्ष कमला पठानिया,महामंत्री नीरू ठाकुर,कल्पना वर्मा, राजकुमारी, प्रतिभा जंवाल और जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र भारद्वाज भी उपस्थित रहे।