- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

चेन्नई से 259 हिमाचलियों को लेकर पठानकोट पहुंची विशेष ट्रेन

Must read

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

हर यात्री के दिल में खुशी और चेहरे पर रौनक की झलक साफ नजर आ रही थी, जब लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों
से आज एक ओर विशेष ट्रेन चेन्नई से 259 यात्रियों को लेकर दोपहर 1 बजे पठानकोट रेलवे
स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पहुंचने पर एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने इन यात्रियों का स्वागत किया। यह ट्रेन तमिलनाडु व चेन्नई में फंसे हिमाचलियों को लेकर शुक्रवार को चली थी तथा आज रात तक उधमपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन से हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, शिमला, सिरमौर, सोलन व मंडी जिलों के अतिरिक्त चंबा तथा कांगड़ा जिलों के फंसे लोगों को पहुंचाया गया। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन सभी लोगों को एचआरटीसी की 13 विशेष बसों के द्वारा अपने-अपने जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा ज़िला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा ज्वालामुखी में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने व खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से चंबा ज़िला के 146, कांगड़ा के 64, हमीरपुर के 18, मंडी के 9, जबकि ऊना के 2, बिलासपुर के 13, शिमला के 4, सिरमौर का 1, जबकि सोलन जिला के 2 यात्री पहुंचे। उन्होंने बताया कि जो विशेष बसें इन सभी यात्रियों के लिए लगाई गई हैं, इन्हें पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है।

ट्रेन से उतरते तथा बसों में बैठते समय भी यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। प्रशासन द्वारा 42 सीटर बस में केवल 22 यात्रियों को ही बिठाया गया। एसडीएम ने सभी यात्रियों को रवाना किया तथा अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने व मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने सभी से आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने का भी आग्रह किया।

हर यात्री के चेहरे पर दिखी रौनक
ट्रेन से उतरते ही जहां हर यात्री ने राहत की सांस की, उनके चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिख रही थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें खाने-पीने के अतिरिक्त फ्रूट की भी व्यवस्था की गई थी। यात्रियों ने प्रदेश सरकार का उनकी घर वापसी करवाने के लिए भी धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद
नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, आरएम सुगल सिंह, एआरटीओ सतीश कुमार, नोडल अधिकारी संजय शर्मा, अजय कौंडल, सन्नी शर्मा, नरेश चौधरी, मनोज पठानिया, संजीव कुमार, दीपक गुप्ता, रमणीक कुमार व दौलत राम सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: