केरल से 35 यात्रियों को लेकर पठानकोट पहुंची एक और विशेष ट्रेन

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

प्रदेश सरकार के प्रयासों से बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को उनके परिजनों के पास पहुंचाने के लिए गाड़ियां लगातार पहुंच रही हैं । इस कड़ी में आज शनिवार को एक और विशेष गाड़ी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यह ट्रेन वीरवार को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी।

गौरतलब है कि इसी सप्ताह चेन्नई तथा हैदराबाद में फंसे 377 हिमाचलियों को लेकर भी दो विशेष ट्रेनें पठानकोट पहुंची थी, जहां से उन्हें एचआरटीसी की बसों के द्वारा उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में भेजा गया था।

 

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस ट्रेन से कांगड़ा ज़िला के 11, हमीरपुर व कुल्लू के पांच-पांच, बिलासपुर व चंबा का एक-एक, मंडी-शिमला के चार-चार, जबकि ऊना तथा सोलन जिला के 2-2 यात्री पहुंचे।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा ज़िला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा मोहटली में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात्रि महाराष्ट्र के ठाणे से एक विशेष ट्रेन 484 हिमाचलियों को लेकर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। प्रशासन ने इस ट्रेन में आने वाले लोगों को गंतव्य में भेजने के 55 बसों की व्यवस्था की है। सभी लोगों को खाने के पैकेट व पानी की बोतलें दी जाएगी।