MCM DAV कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Speech competition organized in MCM DAV College
MCM DAV कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कांगड़ाः- MCM DAV कॉलेज कांगड़ा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृत विभाग द्वारा राष्ट्रप्रेम विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की भूमिका में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल उपस्थित रहे। सभागार में पहुंचने पर संस्कृत विभाग के सहायकाचार्य डॉ. अरूणदीप ने मुख्य अतिथि का विधिवत औपचारिक स्वागत किया।

यह खबर पढ़ेंः- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 19 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। निर्णायक की भूमिका डॉ. सीमा देवी एवं डॉ. शैलजा ठाकुर ने निभाई।

बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था ने प्रथम स्थान, एमए अंग्रेजी विभाग के छात्र सत्यम ने द्वितीय स्थान, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कशिश ने तृतीय स्थान और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व के निखार में सहायक होती हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।