बद्दी नालागढ़ सड़क मार्ग पर फोरलेन के काम को गति देने के लिए प्रशासन ने फिर कसी कमर

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
बद्दी नालागढ़ फॉरलाइन के काम को गति देने के लिए प्रशासन  फिर से हरकत में आ गया है इसकी जानकारी नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने देते हुए बताया कि आज प्रशासन द्वारा  बद्दी से नालागढ़ एनएच रोड पर  फॉललेन के निर्माण के मध्य आने वाले मकान , दुकानें और उद्योग को तुड़वाने का कार्य फिर से शुरू किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा फोरलेन  में आने वाली भूमि को खाली करने के लिए फोरलेन की जद में आने वाले मकान दुकाने जिनके  मालिकों को सरकार द्वारा उनकी बनती राशि का भुगतान कर दिया गया  है और जिनको प्रशासन द्वारा पहले ही नोटिस निकाले गए हैं कि वह अपने भवन और दुकानों को खाली करने के लिए कह दिया गया था।
बावजूद इसके भी जिन भूमि मालिकों द्वारा अभी तक अपने भवनों को नहीं तोड़ा गया है उन पर अब प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है इस कार्रवाई के दौरान सिर्फ एक कंपनी के द्वारा 10 दिन का समय मांगा गया है यह कार्रवाई दिनेश पुणिया एनएच अफसर की  अगुवाई में आने वाले उन भवनों को तोड़ा जा रहा है जिनका भुगतान प्रशासन द्वारा हो चुका है।