दून में बिना भेदभाव के विकास कार्य को दी जाएगी गतिः सीपीएस राम कुमार

सीपीएस राम कुमार द्वारा बांटी गईं 300 गरीब परिवारों को राशन किटे

Speed ​​will be given to development work in Doon without discrimination: CPS Ram Kumar
दून में बिना भेदभाव के विकास कार्य को दी जाएगी गतिः सीपीएस राम कुमार

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
मुख्य संसदीय सचिव ने फ़ूड बैंक दिल्ली के माध्यम से दून कि पिछड़ी ग्राम पंचायत नालका के गांव घरेड़ में लगभग 300 गरीब परिवारों को राशन की किटे वितरीत की। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत नालका के गांव घरेड़ व आसपास गाँव के जरूरतमंद परिवारों को बिना राजनीती से प्रेरित होकर वितरित किये गए।

इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा राम कुमार चौधरी का घरेड़ पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए राम कुमार चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार में जिस भेदभाव से विकास कार्य हुए है। उसके चलते दून की पहाड़ी पंचायतों के विकास कार्य रुके है, जिन्हें गति दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः 69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता सिल्वर मेडल

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पंचायत के विकास कार्याे के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को 25 लाख रुपए भी स्वीकृत कर दिए गए है। इसके अलावा जो भी मांगे ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है, उन्हें भी शीघ्र अमलीजामा पहनाया जायेगा। राम कुमार ने इसके उपरांत घरेड गाँव के 300 परिवारों को फ़ूड बैंक दिल्ली के सौजन्य से राशन की किटें वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पटटा नाली, पटटा भुगुडी पंचायत के साथ साईं पंचायत में भी राशन किटे वितरित की जाएगी। पिछड़ी ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेम चंद ने सीपीएस राम कुमार चौधरी का उनके ग्राम पंचायत के गाँव घरेड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और कहा कि पिछली सरकार द्वारा उनके साथ भेदभाव किया गया था।

परन्तु आज राम कुमार के विधायक बनने के बाद पंचायत के रुके हुए विकास कार्य फिर से आरंभ हुए है और राम कुमार चौधरी द्वारा 25 लाख रुपए विकास कार्य के लिए भी स्वीकृत करवाए गए है और आज उनके द्वारा पंचायत के 300 परिवारों को राशन किटे बांटी है। जिसके लिए सभी ग्रामीणों ने राम कुमार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।