नशे की रोकथाम के लिए स्पोटर्स जरूरी!

बिलासपुरः बिलासपुर जिला में फैले नशे की रोकथाम के लिए स्पोटर्स एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चा कभी इस प्रकार की संगति नहीं करेगा। क्योंकि खेल से जुड़कर बच्चा कुछ नया सीखता है और मैदान में जोर लगाकर बाद में थका महसूस करता है, इस प्रक्रिया में बच्चे गलत दिशा की ओर नहीं जाते हैं।

यह बात बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य तथा बिलासपुर क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव विशाल जगोता ने डियारा सेक्टर में चल रहे स्पोटर्स कल्चर में बच्चों को बीस हॉकी स्टिक्स प्रदान करने के उपरांत कही।

यह भी पढ़ेंः स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जीता कराटे में एक्सीलेंस अवार्ड

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की सकारात्मक सोच और दूरदर्शी प्रयासों से पूरे प्रदेश में खेलों को पंख लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि डियारा सेक्टर में पनप रहे स्पोटर्स कल्चर से कम से कम नौनिहालों को नशे से दूर रखने के प्रयास सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि कड़ाके की सर्दी में सुबह मैदान में जाकर नशे रूपी राक्षस को हराने के लिए बच्चों की मेहनत काबिले तारीफ है। विशाल जगोता ने आश्वासन दिया कि इन बच्चों को खेल, पढ़ाई संबंधी हर संभव मदद की जाएगी।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।