युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेल निभाते है अहम भूमिका : रोहित ठाकुर

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई क्षेत्र के अंतर्गत बघाल में रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बघाल द्वारा आयोजित स्वर्गीय नरिंदर पुंटा मेमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में रोहित ठाकुर ने फाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं। उन्होंने बताया कि वह निजी रूप से खेलों के समर्थक है और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते रहते हैं। युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेल अपनी एक अलग भूमिका निभाते है और उन्हें नशे से भी दूर रखते है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ने बताया कि उबादेश क्षेत्र और क्यारवी पंचायत से उनका एक विशेष संबंध है और उनके वर्तमान कार्यकाल में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ है। जहां कलबोग उपमंडल के अंतर्गत 15 सड़कों की सफल पासिंग हुई है, वहीं शिक्षा विभाग के अधीन कलबोग और बघाल में स्कूल के भवन निर्माणाधीन हैं जिनके निर्माण कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जायेंगे।

इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधीन 2 करोड़ 40 लाख की लागत से 18 अलग-अलग परियोजनाएं निर्माणाधीन है और 80 प्रतिशत परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। साथ ही 1 करोड़ 88 लाख की लागत से निर्माणाधीन घनासिधार से बागी रत्नाड़ी और क्यारवी पंचायत पेयजल योजना को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा जिससे इन पंचायतों के लोगों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। कोटखाई, क्यारी व बाघी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था और वोल्टेज के सुधार हेतु 400 केवी सब स्टेशन गुम्मा से हुल्ली के बीच 66 केवी लाइन का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है और इस कार्य को सर्दी शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जायेगा। रोहित ठाकुर ने स्थानीय युवक मंडल को 50,000 रुपये देने की घोषणा भी की।

खारला में क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र के अंतर्गत रूद्र देवता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। आयोजकों और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के उपरांत शिक्षा मंत्री ने बताया कि नावर क्षेत्र से उनका एक भावनात्मक संबंध है और वह सदैव यहांके लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं।
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके वर्तमान कार्यकाल के दौरान नावर क्षेत्र में बहुमुखी विकास हुआ है जिसके अंतर्गत 75 करोड़ रूपये की राशि से 10 सड़कों का निर्माण कार्य और 20 करोड़ रूपये की राशि से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं इसमें से लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय खारला के भवन के लिए 4 करोड़ 31 लाख की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति और वित्तीय अनुमोदन प्राप्त हो चुका है और बहुत जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायगा। इसके साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-4 के अंतर्गत 7 और सड़कों को वित्तपोषण के लिए भेजा गया है जिससे कि इस क्षेत्र में और अधिक सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने नक्सेटली में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के कार्य हेतु अतिरिक्त धनराशि देने की भी घोषणा की और स्थानीय नवयुवक मण्डल को 50000 रुपये देने की घोषणा की।