नूरपुर में गांधी जयंती पर योग सर्वोदय कार्यक्रम का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आयुष विभाग उप मंडल नूरपुर के पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक श्री ब्रजराज स्वामी मंदिर के प्रांगण में आज गांधी जयंती पर योग सर्वोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला आयुष अधिकारी डॉ. हरीश भारद्वाज के निर्देश अनुसार एवं उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद चन्द्र त्रिवेदी के मार्गदर्शन में नूरपुर में स्थित श्री बृजराज स्वामी मंदिर परिसर में योग प्रशिक्षकों द्वारा आज से योगाभ्यास का शुभारंभ करवाया गया। यह जानकारी योग नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया लुभाया ने देते हुए बताया कि प्रतिदिन प्रातः गर्मीयों में 6.30 से 7.30 बजे एवं सर्दियों में प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक आमजन को योग करवाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बलजीत नूरपुर जो सुबह सैर करने आए हुए थे उन्होंने ने भी इसमें भाग लेकर मौजूद लोगों को योग के लिए जागरूक किया। आयुष विभाग उपमंडल नूरपुर द्वारा श्री ब्रजराज स्वामी मंदिर परिसर में आयोजित योग सर्वोदय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि योग क्यों महत्वपूर्ण है ओर इसके क्या लाभ है इस कार्यक्रम का माइक्रो प्लान विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर नूरपुर में योग प्रशिक्षक भूपिन्द्र सिंह,अभिषेक राणा,कन्हैयालाल एवं हरनाम सिंह प्रतिदिन क्रमवार योगाभ्यास श्रद्धालुओं एवं आमजन को करवाएंगे। आज नूरपुर उपमण्डल के आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुर्वेद फार्मेसी अधिकारी कर्मचारियों ने योग सर्वोदय कार्यक्रम में भाग लिया ओर यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...