डेस्कः कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा आज से शुरू होने वाली है। इसके जरिए 20 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होंगी। एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं।
इस बार एसएससी सीजीएल परीक्षा में कई बड़े बदलाव कर दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव तो यही है कि सीजीएल 4 टियर की बजाए 2 ही टियर में होगा। इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट और शॉर्टिंग असिस्टेंट के पद भी सीजीएल से ही भरे जाएंगे। अभी तक ये दोनों पद सीएचएसएल के जरिए भरे जाते थे।
यदि आपने एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन किया था और अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो फटाफट डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें: एडीएम ने धर्मशाला में जाँची स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था
2022ः कौन-कौन से हुए हैं बदलाव ?
एसएससी सीजीएल परीक्षा अब 4 की जगह दो ही टियर में होगी।
मेरिट लिस्ट टियर-2 परीक्षा के आधार पर बनेगी। अभी तक तीनों टियर के मार्क्स जोड़कर मेरिट बनती थी।
टियर-2 परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह बदल गया है।
सीजीएल परीक्षा का मार्किंग पैटर्न भी बदला है।
अब सीजीएल में डिस्क्रिप्टिव पेपर नहीं होगा।
सीएचएसएल के दो पद सीजीएल में शामिल कर दिए गए हैं।
SSC CGL 2022 रू सीजीएल परीक्षा का पैटर्न
सीजीएल टियर-1 परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। इस तरह पेपर 200 अंकों का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.5 अंक काटे जाएंगे।