छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक मामले में सामने आया SSP का बयान

SSP's statement came out in the case of girl students' objectionable video leak
लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो लीक करने वाली छात्रा गिरफ्तार

पंजाब : पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के बाद भारी हंगामा मच गया। शनिवार देर रात सैंकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में SSP मोहाली विवेक सोनी ने बताया कि लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोप में एक छात्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये पूरा मामला लुधियाना-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित एक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। जहां सैकड़ों छात्रों ने शनिवार देर रात जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले में एक साथी छात्रा द्वारा ही अन्य छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाकर लीक किए गए हैं।

साथी छात्रा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लीक करने के आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन छात्राओं के वीडियो बनाए गए थे, उनमें से कुछ ने आत्महत्या का प्रयास भी किया है। एक छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल भी ले जाया गया है। हालांकि, पुलिस ने इन सुसाइड की बात से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है। मामले में जिस आरोपी छात्रा पर वीडियो लीक करने का आरोप है, उस पर अन्य छात्राओं का आरोप है कि वह छात्रा दूसरों से कथित तौर पर वीडियो लीक न करने के लिए पैसे की मांग भी कर रही थी।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 8 छात्राओं ने किया खुदखुशी का प्रयास

मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा कि छात्रा ने स्वीकार किया है कि उसने अपने दोस्त को अपनी तस्वीरें भेजी थीं लेकिन वे इस बात की पुष्टि करने की कोशिश में हैं कि क्या उसने अन्य लड़कियों की तस्वीरें भी भेजी हैं। SSP सोनी ने कहा कि “हम मामले की जांच कर रहे हैं। मामले में यदि मोबाइल फोन या अन्य तकनीकी जांच की आवश्यकता होगी तो हम करेंगे। इस मामले में छात्राओं ने विरोध जारी रखा है कि लेकिन हालात नियंत्रण में हैं।”

पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सख्त एक्शन की कही बात

इस घटना के सामने आने के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शांत रहने की अपील की है, साथ ही आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से संबंधित है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।