11 से 14 दिसंबर तक मुख्य बस अड्डों पर लगेंगे स्टॉल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन, भोरंज और बड़सर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत 11 से 14 दिसंबर तक प्रत्येक विस क्षेत्र के मुख्य बस अड्डे पर स्टॉल लगाकर नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा तथा आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला के पांचों विस क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप संबंधित एसडीएम कार्यालय, तहसील-उपतहसील कार्यालय के अलावा सभी 531 मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास भी उपलब्ध है।

कोई भी मतदाता इनका निरीक्षण करके अपना नाम शामिल होने की पुष्टि कर सकता है। ऑनलाइन या ऐप के माध्यम से भी निरीक्षण किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान नए पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जा रहे हैं, जबकि किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके लोगों, मृत लोगों या अपात्र लोगों के नाम इन सूचियों से हटाए जा रहे हैं।

इसके अलावा मतदाता सूचियों की अशुद्धियां दुरुस्त की जा रही हैं तथा नए फोटो पहचान पत्र बनवाने के आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से भी त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में सहयोग देने की अपील की है।