बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी बनाए जीवन का हिस्सा: राकेश पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर 

हिमाचल प्रदेश के वन, युवा एवंम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज सोमवार को राजकीय उच्च पाठशाला, रिन्ना में नूरपुर शिक्षा खंड के तहत विभिन्न स्कूलों के अंडर -14 ब्वॉयज तथा गर्ल्स की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । 8 से 11 अगस्त तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में 30 स्कूलों के 280 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा चेस के मुकाबले आयोजित होंगे।

वन मंत्री ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां मानसिक तनाव दूर होता है वहीं शारीरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है। इससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मिलने तथा अपने प्रदर्शन करने का एक बेहतर मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों तथा सामाजिक गतिविधियों को भी अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के काफी बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि निरन्तर अभ्यास और परिश्रम करने से खेलों में भी खिलाड़ी के सपनों को नई उड़ान मिल सकती है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल खेलने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर खिलाड़ी को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है ताकि गांव-गरीब परिवार का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता है तथा प्रदेश सरकार गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

वन मंत्री ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, आज के दौर में वही आगे बढ़ पाएगा जिसमें परिश्रम एवंम प्रतिस्पर्धा की भावना होगी तथा जो सभी कलाओं में निपुण होगा। उन्होंने बच्चों को नशे से बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी पर बल दिया। इससे पहले, भड़वार स्कूल की प्रिंसिपल अनु गुप्ता तथा रिन्ना स्कूल के हेडमास्टर अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इससे मौके पर बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नागनी पंचायत की प्रधान रजवंत कौर, पूर्व प्रधान कुलविंद्र सिंह, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष केवल सिंह, भड़वार स्कूल की प्रिंसिपल अनु गुप्ता, रिन्ना स्कूल के हेडमास्टर अश्वनी कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, बच्चे, अभिभावक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।