उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। शनिवार सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वही अगर जिला मंडी की बात की जाए तो क्षेत्र में बीते 15 दिनों से बढ़े भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण मतदाता सुबह ही अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर के पुंघ बूथ पर मतदान किया।
इस मौके पर राकेश जंवाल ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से कांग्रेस को हमेशा से ही दिक्कत रहती है। 4 जून को लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने पर इंडी गठबंधन के नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर देंगे।