हिमाचल के बाद जम्मू-कश्मीर में भी चलेगा सीएम सुक्खू का जादू: देवेंद्र जग्गी

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल विधानसभा चुनावों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके सीएम सुक्खू अब जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में भी अपनी छाप छोडऩे को तैयार हैं। आपदा में ग्राउंड पर पहुंचकर लोगों की मदद करने वाले सीएम की तारीफ पूरे हिंदोस्तान ने की है। इसलिए अब कांग्रेस हाईकमान ने सीएम सुक्खू को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक का जिम्मा सौंपा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र जग्गी ने जनसभा के दौरान कही। धर्मशाला से कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र जग्गी शुक्रवार को धर्मशाला के मंदल में अंडर-19 ब्वायज खेलों के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनावों के दौरान सीएम सुक्खू ने प्रचार कैंपेन की कमान संभालकर डबल इंजन की सरकार वाली भाजपा को चारों खाने चित कर दिया था, अब वही हाल जेएंडके में भी होने वाला है।

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि सीएम सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और वह दिन भी दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश देश का इकलौता मॉडल स्टेट बनकर उभरेगा। हिमाचल प्रदेश पर पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छोड़े गए अथाह कर्जे, केंद्र की बिना मदद और सीमित संसाधनों के बावजूद सीएम सुक्खू ने जिस तरीके से प्रदेश के आगे बढ़ाया है, उसकी विपक्षी दल के बड़े नेता भी तारीफ कर चुके हैं। इससे पूर्व देवेंंद्र जग्गी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला मंदल में धर्मशाला जोन की लड़कों की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं शुभारंभ किया। इस जोनल खेल-कूद प्रतियोगिता में धर्मशाला जोन के 21 स्कूल भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे खेल पूरे साहस व जोश से खेलें तथा खेलों के साथ-साथ अनुशासन भी पूरी तरह बनाए रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के साथ वे नशे इत्यादि की बुरी आदतों से भी बचे रहते हैं तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है । उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के अभिवावकों को नियमित रूप से स्कूल के अध्यापकों से मिलते रहना चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और यदि किसी बच्चे को किसी अध्यापक या अन्य स्टाफ से यदि कोई शिकायत हो तो उसे तुरंत अपने अभिवावकों के साथ साझा करनी चाहिए । इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल संबंधी समस्याएं रखी, जिन्हें देवेंद्र जग्गी ने जल्द पूरी करने आश्वासन दिया । इस अवसर पर उनके साथ धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन भज्जी, पार्षद अनुराग कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हरीश चौधरी, बाघनी पंचायत के प्रधान सुरेश पप्पी, स्थानीय पंचायत के प्रधान रंजीत चौधरी झियोल के प्रधान मंजीत मनेड के प्रधान मालकीत तथा साथ लगती पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...