मुख्यमंत्री सुक्खू के आशीर्वाद से जनता की सेवा करता हूं और करता रहूंगाः अशोक हिमाचली

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर पंडित अशोक हिमाचली ने बताया है कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से मिशन रोड मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर नगरकोट धाम कांगड़ा VIP रास्ते में तीखे मोड़ पर कोई दुर्घटना न हो इसी के चलते कन्वैक्स सेफ्टी मिरर लगाए गए। समाज सेवी अरुण मेहरा ने मुझे यह सुझाव दिया कि यह बहुत जरूरी भी था क्योंकि यह VIP रोड जो है इसमें खड़ी चढ़ाई, तीखे मोड़ और उतराई है। कई बार इस रास्ते में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों को तो इस रास्ते का अनुभव है मगर यात्रियों को इसका अनुभव नहीं है कई बार यात्रियों की गाड़ी उनकी लापरवाई से घटना घटने से बची हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंडित अशोक हिमाचली हमेशा ऐसे नेक कार्य अपने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में करवाते रहते हैं यह भी एक बहुत नेक और भले का काम है जोकि अशोक हिमाचली के अनथक प्रयासों से हुआ है। हिमाचली ने कहा है कि मेरे ऊपर मुख्यमंत्री सुक्खू, पर्यटन मंत्री आरएस बाली व पूर्व संसदीय सचिव विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू का आशीर्वाद प्राप्त है। यही मेरी ताकत है जो मैं लोगों के काम करवाने में सफल होता हूं विशेषकर मुख्यमंत्री का हमेशा मेरे ऊपर कृपा रही है। जब भी मैं शिमला में काम लेकर गया।

उन्होंने कभी भी मेरे काम को इंकार नहीं किया है। अशोक हिमाचली ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, एसडीओ और जेई का धन्यवाद किया है। अशोक हिमाचली ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री का एहसानमंद रहूंगा, मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से जनता की सेवा करता रहूंगा। मेरे पास कोई भी आएगा मैं हमेशा उनके काम करता हूं और करता रहूंगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें