शिमला में नाबार्ड द्वारा आयोजित हुआ स्टेट क्रेडिट सेमिनार

State Credit Seminar organized by NABARD in Shimla
शिमला में नाबार्ड द्वारा आयोजित हुआ स्टेट क्रेडिट सेमिनार

उज्जवल हिमाचल। शिमला
नाबार्ड द्वारा आज शिमला में वर्ष 2023-24 के लिए स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने भाग लिया। सेमिनार में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण व कृषि क्षेत्र को प्रमुखता दी गई। सेमिनार में प्रदेश में जिला स्तर पर बैंकों के सीडी रेशों को सुधारने पर भी बल दिया है।

इसके अलावा नाबार्ड व बैंकों द्वारा लोन देने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने को लेकर मंथन किया गया। नाबार्ड के महाप्रबंधक विवेक पठानिया ने बताया कि प्रदेश की 8 जिलों में क्रेडिट डिपॉजिट रेशों 40 फ़ीसदी से कम है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर सीडी रेशो का पैमाना 60 प्रतिशत तय किया गया है।

यह भी पढ़ेंः दुनिया में एक ऐसा मंदिर जहां पर जाने से मनुष्य के धुलते हैं पाप

इसलिए आने वाले समय में इसको बढ़ाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। लोन टर्म को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएगें। नाबार्ड की ओर से महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण क्षेत्रों और कृषि पर विशेष रुप से फोकस किया गया है। वही स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए नाबार्ड विभिन्न तरीकों से मंच प्रदान कर रहा है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।