नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक धर्मशाला में संपन्न

State executive meeting of New Pension Scheme Employees Federation concluded in Dharamshala
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक धर्मशाला में संपन्न

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
आज कांगड़ा के धर्मशाला में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अलग-अलग जिलों से संगठन के राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ जिला प्रधान और जिला कांगड़ा के खंड प्रधान उपस्थित रहे। मीडिया को दिए बयान में प्रदेश राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला पुलिस ग्राउंड को आभार समारोह के लिए संगठन ने चुना है।

जिसमें पूरे हिमाचल के एक लाख कर्मचारी मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली हेतु आभार प्रकट करने धर्मशाला आएंगे। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मशाला में होने वाले इस आयोजन के लिए पहले ही सहमति दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की एसओपी जारी होते ही इस रैली की तारीख़ तय की जाएगी।

उन्होंने संकेत दिया कि फरवरी लास्ट या मार्च के पहले सप्ताह में यह आभार समारोह धर्मशाला में होगा। इस आयोजन की रुप रेखा आज राज्य कार्यकारणी की बैठक में बनाई गई।

यह भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल आज

इस अवसर पर राज्य महासचिव भरत शर्मा, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद, राज्य कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, महिला विंग राज्य महासचिव ज्योतिका मेहरा, राज्य महिला विंग संगठन सचिव पूजा सबरवाल, राज्य सह मीडिया प्रभारी अलका गिल, राज्य महिला विंग उपाध्यक्ष सुषमा, जिला प्रधान कांगड़ा राजिंदर मन्हास, जिला चम्बा प्रधान सुनील जरयाल, मंडी जिला प्रधान लेखराज, सिरमौर जिला प्रधान सुरिदर पुंडीर, बिलासपुर जिला प्रधान राजेन्द्र वर्धन, हमीरपुर जिला प्रधान राकेश धीमान, जिला उना के प्रधान विजय इंदौरिया के साथ जिला कांगड़ा के समस्त खण्ड प्रधान उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।