प्रदेश सरकार का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ विकास: मुकेश अग्निहोत्री

पूरे भारतवर्ष में हरोली विधानसभा क्षेत्र विकास का मॉडल: उप मुख्यमंत्री
उज्जवल हिमाचल। ऊना

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत देर सांय गुरु रविदास मंदिर दुलैहड में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने मंदिर में माथा टेका तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ विकास है ताकि गरीबों का उत्थान सुनिश्चित हो सके। आज हरोली विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पूरे देश भर में विकास के मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने लगातार 5वीं बार मुझे चुनकर विधानसभा पहुंचाया है जिसमें हर बार जीत का आंकड़ा बढ़ता ही गया है। यह जीत हर बार मुझे लोगो की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहती है।

यह भी पढ़ें : शिमला में स्कूल के बाहर गाड़ी खड़े करने पर होगी कड़ी कार्यवाही


उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के मंदिरों में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। जिसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे, एस्केलेटर, लिफ्ट, मंदिर भवन इत्यादि का निर्माण किया जायेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बसों के माध्यम से मंदिरों के लिए सर्किट तैयार किया जाएगा ताकि लोगों को मंदिरों के दर्शन करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने जो लोगो को वादे एवं गारंटीयां दी हैं उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेतों की बाड़बंदी की जाएंगी साथ ही हर खेत तक पानी पहुंचना सरकार की प्राथमिकता रहेंगी ताकि किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके। इस मौके पर गुरुद्वारे में सेवा करने वाले स्थानीय लोगों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, पंचायत प्रधान नंद किशोर, समिति प्रधान सुभाष बग्गा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।