मंडी जिला की 6 विधानसभा क्षेत्रों को प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात

सीएम ने वर्चुअल माध्यम से कुल्लू से जिला में किए 163 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास,

State government's big gift to 6 assembly constituencies of Mandi district
मंडी जिला की 6 विधानसभा क्षेत्रों को प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 163 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इनमें 109 करोड़ रुपये के शिलान्यास और 54 करोड़ के उद्घाटन हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम में जिला कुल्लू से उपायुक्त कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से विभिन्न स्थानों से जुड़े।

मंडी के द्रंग और सदर विधानसभा के लिए डीआरडी, हॉल मंडी, सुंदरनगर विधानसभा के लिए सामुदायिक भवन में कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था की गई। इसके अलावा करसोग और बल्ह विधानसभा में भी व्यवस्था की गई है, सभी जगहों पर संबंधित विधायक, विभागीय अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि जयराम ठाकुर ने कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1008 करोड़ की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।