शोभायात्रा के साथ हुआ राज्यस्तरीय बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज़

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

विशाल शोभायात्रा और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ का शुभारंभ हुआ। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विश्राम गृह से शिव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक शिव मंदिर में शीश नवाया। शोभायात्रा में बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी, जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा, मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

जल शक्ति मंत्री ने प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ आयोजित होने वाले शिवरात्रि महोत्सव का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यह मंदिर केदार नाथ मंदिर के सम्मान है।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी व प्रकाश राणा अपनी राजनीति की पहली पारी में अव्वल रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 110 करोड रूपए की पेयजल स्कीमें बैजनाथ के लिए स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में पूर्व सीएम शांता कुमार ने खड्डों के पानी को‌ लिफ्ट कर नई पहल की, जबकि जमीन के पानी को हैंडपंपों के जरिए उपर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में सेवक के रूप में काम किया है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे राष्ट्र भर में पहले स्थान पर हिमाचल को आने पर 222 करोड़ की राशि बतौर ईनाम मिला।

उन्होंने कहा कि सरकार 4 प्रकार के फलदार पौधों की किस्में लाने जा रही है। प्रदेश को फल राज्य बनाने को लेकर प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्प है। बैजनाथ पपरोला में सिवरेज के काम को शुरू करने का‌ प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही बीड़ बिलिंग को पर्यटन की दृष्टि से पैकैज दिया है व होली उतराला मार्ग को सीएम ने उच्च प्राथमिकता दी है। मुख्यातिथि ने सैनिक वेल्फेयर के विश्राम गृह के काम को लेकर कहा कि अब प्रदेश सरकार को कुछ माह ही शेष रहे हैं , ऐसे में अगर ये काम एक वर्ष पहले सामने लाया होता तो बात बन जाती। इस दौरान मेले के लिए 1 लाख रुपए की‌ घोषणा की।

लाखों शिवभक्तों ने किए पावन पिंडी के दर्शन…

सुबह करीब 3 बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का तांता शिव मंदिर बैजनाथ में जुटना शुरू हो गया था जो कि बाद देर शाम तक मंदिर परिसर में लगा रहा। मेले के पहले दिन एक लाख से ज्यादा की तादाद में श्रद्धालुओं ने भोले नाथ के जयकारों के साथ पावन पिंडी के दर्शन किए| मंदिर प्रशासन की ओर से पूरे मंदिर को बाहरी राज्यों व विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों में फूलों से सजाया गया।

पहली सांस्कृतिक संध्या में ये देंगे प्रस्तुति….

पहली सांस्कृतिक संध्या में सुजाता मजूमदार अपने गानों की धुनों पर लोगों को नचाएंगी। वहीं, नाटी किंग ठाकुर दास राठी भी धमाल मचाएंगे। इसके अलावा संजीव दीक्षित व सावन जरयाल लोगों को अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।