उज्जवल हिमाचल। मंडी
जिला मंडी के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में युवा एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के संयुक्त निर्देश पर राज्यस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के महाविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इसमें 13 पुरुष और 13 महिला स्वयंसेवी चयनित होकर उत्तर राज्य स्तरीय चयन शिविर में भाग लेंगे। इस शिविर में पूरे प्रदेश से 144 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों को अपना शुभ संदेश दिया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर के 144 स्वयंसेवियों ने शिविर में भाग लिया है। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजमल राणा ने बताया की इस चयन प्रक्रिया में परेड, व्यक्तित्व परिक्षण और कला की परख कर ही स्वयंसेवियों को चयनित किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार ने हिमाचल प्रदेश के एनएसएस समन्वयक डॉ. एचएल शर्मा व डॉ. विनय शर्मा क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ प्रवीण कुमार और शशि देवी, विश्वविद्यालय से नियुक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजीत कुमार, डॉ. खेम चंद, अर्चना शर्मा, कर्म चंद का आभार जताया।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज