शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन

State level seminar organized at Shimla's historic Gaiety Theater

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कुल्लू स्थित बहस नाट्य व कला मंच द्वारा प्रदेश भाषा कला व संस्कृति विभाग के सहयोग से आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय संगोष्ठी में प्रदेश के साहित्यकारों के जीवन और कार्यों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। जिस पर आधारित गोष्टी का भी आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए भाषा, कला और संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित ने बताया कि साहित्यकारों और कलाकारों के जीवन को वृत्तचित्र के माध्यम से संजोना अथवा प्रदर्शित करना एक बेहतरीन पहल है।

यह भी पढ़ेंः वीकेंड पर बर्फबारी की आस में शिमला पहुंच रहे पर्यटक

पंकज ललित ने बताया कि संस्कृति व कला को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर शिमला में विभिन्न आयोजन विभाग द्वारा किए जाते हैं और आने वाले समय में भी इस तरह के प्रयासों को लगातार जारी रखा जाएगा। पंकज ललित ने बताया कुल्लू की संस्था बहस नाट्य व कला मंच द्वारा साहित्यकारों के साहित्यिक कार्य और जीवन को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है जो एक बेहतरीन कार्य है।

इस तरीके से इन साहित्यकारों के बारे में अथवा इनके जीवन के बारे में जानकारी हम आने वाली पीढ़ी तक संजो कर पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भी साहित्य व कला को बढ़ावा देने को लेकर समय-समय पर शिमला में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और ऐसे ही कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं या व्यक्तियों को सहयोग भी किया जाता है ताकि साहित्य व कला को संजो कर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।