राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला राजे की जातर के साथ हुआ सम्पन्न

State level Suket Devta Mela ends with Raje's Jatar
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला राजे की जातर के साथ हुआ सम्पन्न

उज्जवल हिमाचल। मंडी
पंचमी को शुरू हुआ मंडी जिला का राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला (State level Suket Devta Mela) राजे की जातर के साथ गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। समापन समारोह में विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल और पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने भी शिरकत की।

इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। सरकार में बतौर उद्योग मंत्री का पद संभालने के बाद पिछले तीन महीने में प्रदेश में लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश हिमाचल में आया है।

इस ओर आगे कदम बढ़ाते हुए सरकार प्रदेश में हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को शुरू करने जा रही है। इस स्वतंत्र संस्था द्वारा सभी उद्योगों को सभी प्रकार की एनओसी और मंजूरी देने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हुए हैं और सिर्फ उद्योगों के माध्यम से प्राईवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार और रेवेन्यू को बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता सिल्वर मेडल

हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रिप्रेजेंटेशन विभाग द्वारा दी गई है और बजट सत्र में इसे पास करवाने की कोशिश की जाएगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उद्योगों को स्थापित करने का फैसला सरकार नहीं लेती है और इसका फैसला उद्योगपतियों द्वारा लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को कच्चा माल मिलने में परेशानी आती है। पहाड़ी क्षेत्रों में कच्चे माल की सप्लाई को लेकर अधिक ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज भी उद्योगपतियों को चुकाने पड़ते हैं। इससे कंपीटीशन के दौर में उद्योगपतियों के मुनाफे में काफी फर्क पड़ जाता है।

मंडी जिला की बल्ह घाटी में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्योगपतियों का स्वागत करती है। इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त में भूमि देने के लिए तैयार है। हर्षवर्धन ने कहा कि विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल द्वारा विधानसभा में क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के सवाल को लेकर सरकार इस ओर कदम उठा रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ क्षेत्र की उन्नति होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में इसी प्रकार से भाईचारा हमेशा बना रहे हैं और इस मेले को शुरू हुए 100 वर्ष हो चुके हैं।

हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला की शुभकामनाएं दी है। बता दें कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के समापन पर सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे।

दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही। मुख्यातिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई। मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।