उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में समोसे पर संग्राम छिड़ा हुआ है। इसी बीच भाजयुमो ने राजधानी शिमला में शेर-ए -पंजाब से लोअर बाजार में समोसा जलूस काआयोजन किया। जिसमें मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों पर समोसे रख इस प्रकरण की कड़ी निंदा की। इस उपलक्ष्य पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार की बुद्धि भी भ्रष्ट हो चुकी है। जहां प्रदेश की जनता परेशान है, युवा नौकरियों के इंतज़ार में हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है, युवाओं की सरकार के प्रति आस कम हो रही है। वहीं कांग्रेस सरकार को सीएम के समोसे गायब होने की चिंता सता रही है।
ऐसी क्या नौबत आ गई कि सीएम के समोसे गायब होने पर सरकार को सीआईडी जांच बैठानी पड़ गई ? क्या समोसे के साथ सरकार की कोई कीमती चीज तो नहीं गायब हो गई ? उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पूरे देश में मजाक बन कर रह गया है और यह केवल कांग्रेस की सुख की सरकार के कारण हो रहा है, प्रदेश में कभी टॉयलेट टैक्स लगा दिया जाता है और कभी समोसे की जांच बिठा दी जाती है, हिमाचल में आखिर चल क्या रहा है? तिलक ने कहा कि हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन का दौर चल रहा है और शायद सरकार को ओर से यह ही व्यवस्था परिवर्तन है।
ब्यूरो रिपोर्ट शिमला