उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी तथा भाजपा के प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी, कांगड़ा शहरी इकाई प्रधान मुनीश शर्मा, सतीश चौधरी, मुकेश मेहरा, जसप्रीत सिंह व मुनीश भल्ला आदि के साथ जाकर निफ्ट में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया तथा वहां रह रहे लोगों के के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बिना अंदर गए फोन पर बात करके दर्पण पाठक तथा अन्य से बातचीत करके उनका
कुशलक्षेम पूछा।
उन्हाेंने कहा कि जबसे से काेरोना महामारी से लॉकडाउन शुरू हुआ है, उसी दिन से भाजपा संगठन के निर्देशानुसार पांच विषयों जैसा कि जरूरतमंद तक राशन पहुंचाना, फेस कवर बनवाना तथा वितरण करना, आरोग्य सेतु जो ऐप है को अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड करवाना, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करना तथा करोना योद्धाओं का सम्मान तथा धन्यवाद करना आदि पर दिन-रात काम कर रही है।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसके साथ-साथ जो लोग अन्य राज्यों से हिमाचल आए हैं, उनकी मूलभूत सुविधाओं का भी सरकार तथा प्रशासन के साथ-साथ समन्वय बनाकर काम करना जैसे विषय पर भी गंभीरता से काम कर रहे हैं। उनके द्वारा विषय रखा गया कि उनको कंबल की जरूरत है। भाजपा नेताओं ने विषय का संज्ञान
लेते हुए तुरंत प्रशासन को सूचित किया और कंबल का इंतजाम करवाया। वहां रह रहे व्यक्तियों द्वारा खाना-पीना तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि जाहिर की तथा प्रशासन तथा सरकार का धन्यवाद किया।