प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन कांगड़ा ने किया मांगो को लेकर प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं के जॉइंट फ्रंट के आह्वान पर आज विद्युत परिषद् कांगड़ा के परिसर में भोजनावकाश के दौरान जोनल सचिव गुलशन कुमार की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर बिजली बोर्ड की वर्तमान वितीय कुप्रबंधन/ बदहाली के लिए प्रबंधन वर्ग को दोषी ठहराया और गहरा चिंतन/मंथन किया गया। इस दौरान बिजली बोर्ड के इतिहास में ऐसी नाकाम/ उधार की प्रबंधन व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया और स्थायी/जबाबदेह प्रबंध निदेशक लगाने की मांग की गई।

इस सारे घटनाक्रम को देखते हुए समय पर एक पूर्व निर्धारित दायित्व का निर्वाहन ना करने हेतु कांगड़ा यूनिट के अध्यक्ष आशीष कटोच और सचिव पंकज कुमार ने बताया कि यह सारा कायाकल्प एक पूर्व निर्धारित षड्यंत्र जैसा है। यही कारण है कि 52 वर्षों के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों को अपने वेतन व पेंशन के लिए इस प्रकार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, क्योंकि विद्युत बोर्ड लिमिटेड एक सामाजिक कल्याणकारी संस्था ना होकर प्रति माह करोड़ों रुपए विद्युत शुल्क के रूप में उपभोक्ताओं से वसूलती है।

इसके बावजूद भी लगभग 200 करोड़ रूपए की वेतन और पेंशन देनदारियों का निर्वहन करने में विफल रही है। जो की वितीय कुप्रबंधन के साक्ष्य के अतिरिक्त कुछ भी नही है। इस बात का एक अन्य कारण 9 महीने से स्थायी प्रबंध निदेशक का ना होना है। फ्रंट के नेतृत्व ने कहा कि बिजली बोर्ड से लगभग 50 हज़ार परिवार जुड़े हुए हैं जो कि इस कार्य प्रणाली से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पशु पालकों के लिए आरंभ की 500 करोड़ की दूध गंगा योजना: बुटेल

विद्युत बोर्ड पेंशनर फॉर्म एवं जॉइंट फ्रंट ने स्मार्ट मीटरिंग/ RDSS योजना का भी पुरजोर विरोध किया और साथ ही प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली का वायदा याद दिलाया तथा जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। इस दौरान इस धरना प्रदर्शन में विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के मुख्य सलाहकार यश पाल, उप प्रधान सुरजीत कुमार, विजय कुमार और पेंशनर फॉर्म की ओर से आर सी भारती जिला अध्यक्ष कांगड़ा, एन डी चौधरी कांगड़ा यूनिट तथा वरिष्ठ उप प्रधान जोगिन्दर सिंह के अतिरिक्त सैंकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें