युवा कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान जल्द, तीनों दावेदारों का दिल्ली में इंटरव्यू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारों का दिल्ली में इंटरव्यू हो चुका है। निगम भंडारी, यदुपति ठाकुर और अमित पठानिया को दिल्ली बुलाया गया था। वोट लेने के हिसाब से देखा जाए तो वीरभद्र सिंह और सुखविंद्र सुक्खू के समर्थक डेलीगेट के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। संगठन की मजबूती, जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए तीनों से सवाल किए गए। हाईकमान प्रदेश युकां के नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा शीघ्र करेगा।

  • वीरभद्र सिंह और सुखविंद्र सुक्खू के समर्थकों में मुकाबला

भारतीय युवा कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार तीनों डेलीगेट का आईवाईसी के तीन सदस्यीय पैनल ने दस-दस मिनट तक इंटरव्यू लिया। तीनों से अलग-अलग पूछा गया कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाता है तो कैसे हिमाचल में संगठन को मजबूत बनाया जा सकेगा। साथ ही सवाल किया कि कैसे प्रदेश में जातीय समीकरण को लेकर बेहतर तरीके से संतुलन बनाया जा सकता है।

पूछा गया कि उन्हें अगर युकां प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाता है तो कैसे संगठन को चलाया जाएगा। पैनल ने डेलीगेट्स से युकां की चुनाव प्रणाली के बारे में भी पूछा। प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमरपप्रीत लाली ने कहा कि नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।