थाना प्रभारी ने दिखाई दरियादिली, बीमार गाय को दिया आश्रय इलाज के साथ-साथ बछड़े से मिलवाया

वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर खूब वायरल

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने दरियादिली दिखाई है और एक बीमार गाय को आश्रय देकर उसका इलाज करवाया और उसे उसके बछड़े से भी मिलवाया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस नेक कार्य की थाना प्रभारी की हर और प्रशंशा भी हो रही है। अचरज भरी बात है कि यह गाय खुद थाना पहुंची थी और बेजुवान से उसने अपना सारा दर्द व्यान किया। थाना प्रभारी ओम प्रकाश का भी इस आवारा गाय को देखकर दिल पसीज गया। यह घटना 14 मार्च की है। गाय बीमार थी और उसके पांव में कीड़े पड़ गए थे और दर्द से कराह भी रही थी।

थाना प्रभारी ने इस गाय के इलाज का बंदोबस्त किया और बेटनरी डॉक्टर से इसका इलाज करवाया और थाना के ही एक कोने में इसके चारे व पानी की व्यवस्था की थोड़ा स्वस्थ होने पर उन्होंने इसके बछड़े को भी ढूंढ निकाला और उसे अपनी माँ से भी मिलवाया। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शहर में इस आवारा गाय ने जब उनके थाना में दस्तक दी थी उनका दिल पसीज गया और उन्होंने इसका इलाज करवाया। अब गाय स्वस्थ्य है और अपने बछड़े के साथ फिर से सड़कों पर जीवन यापन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सभी आवारा पशुओं के रहन सहन की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि कोई दुर्घटना न हो और बेजुबान किसी बीमारी का शिकार न हों।