चमत्कार: मनरेगा की खुदाई में महिलाओं को मिली श्रीराम की मूर्ति

सरकाघाट की धनालग पंचायत में मिले अवशेष, 1820 ई.का बताया जा रहा समय

नरेश कुमार । जाहू / भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट की तहसील बलद्धाडा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धनालग में मनरेगा कार्य के चलते खुदाई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हम मूर्ति भगवान श्री राम की है। पत्थर की बनी यह सुंदर मूर्ति बहुत ही आकर्षक है। तहसील बल्द्धाडा की धनालग पंचायत वैसे भी अपनी ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर राजाओं के समय के मंदिर और गढ़ भी हैं जो कि अब खंडहर बन चुके हैं और अब यहां पर इनके अवशेष ही दिखाई देतें हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान की मूर्ति इस कोरोना काल निकलना किसी चमत्कार से कम नही है जबकि कोरोना के चलते पूरी मानवता खतरे है और बहुत ही भयानक दौर मै है।

 

स्थानीय पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मनरेगा कार्य के दौरान ज़मींन से भगवान श्री राम जी की मूर्ति मिली है। यह मूर्ति राजाओं के समय की है और यह 1820 ई. की है ! पंचायत के बुद्धिजीवी लोगों की राय लेकर यह निर्णय लिया जाएगा कि आखिर इस मूर्ति को किस तरह से रखना चाहिए। अगर संभव हुआ तो यहां पर भगवान राम का एक भव्य मंदिर भी बनाया जाएगा ! वहीं पुरातत्व विभाग को भी इस बारें में सूचना दे दी गई है।