उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
उपमंडल नगरोटा बगवां की तहसील बडोह के गांव घीणा का कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक, हमीरपुर जिला के बिझड़ी क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए युवक के साथ दिल्ली में रहता था। उस युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने के बाद ही इस युवक का सैम्पल लिया गया था। हालांकि यह कहा जा रहा था कि दोनों युवक एक ही गाड़ी में दिल्ली से वापस लौटे हैं लेकिन यह सही नहीं है प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दोनों दिल्ली में साथ ही रहते थे। दोनों एक साथ वापस नहीं लौटे थे बल्कि अलग अलग आए थे। प्रशासन अब बडोह के युवक की ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है ताकि इसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा सकें।