उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ
प्रदेश सरकार द्वारा राशन डिपो में बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग करने को पुनः शुरू करने के लिए प्रदेश में रह रहे लोगों के लिए घातक सिद्ध होगा। यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी डिपो होल्डर को आदेश दिए हैं की बायोमेट्रिक मशीनों को इस्तेमाल करने के बाद ही डिपो में राशन दिया जाए। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी को दावत दी है। एक तरफ सरकार कोरोना महामारी से दूर रहने का निर्देश देती है वहीं दूसरी ओर राशन डिपो में बायोमेट्रिक मशीन शुरू करके जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कहा कि सरकार इस पर पुनर्विचार करे।
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी डिपो होल्डर को आदेश दिए हैं कि बायोमेट्रिक मशीने का इस्तेमाल न करें। बायोमेट्रिक मशीनें इस्तेमाल करने पर जनता में भारी रोष है इससे पता चलता है कि सरकार की कथनी व करनी में दिन रात का अंतर है। जनता भी इसका खुला विरोध कर रही है। रिशव पांडव ने कहा कि सरकार इस पर पुनर्विचार करे अन्यथा हिमाचल प्रदेश भी इस बीमारी से पीछे नहीं रहेगा। रिशव पांडव ने कहा कि डिपो होल्डर के पास न तो सरकार ने पीपीई किट ना ही मास्क ओर न ही सेनिटाईजर उपलब्ध करवाया है इससे भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है।