नूरपुर में नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई…! 43 पेटी शराब बरामद

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत ज्वाली पुलिस ने एक कार से 43 पेटी देसी शराब की बडी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान थाना ज्वाली के मुकाम कोटा में गाड़ी नंबर टी02244-एचपी-5895 बोलेरो कार से 43 पटी देसी शराब बरामद की है।

जिस पर गाड़ी चालक देवराज पुत्र रति लाल निवासी धनेती तहसील नूरपुर के विरुद्ध थाना ज्वाली में अभियोग संख्या 83-24 के तहत 39 से एचपी एक्साइज एक्ट पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरेपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें