प्रशासन की सख्त कार्रवाई: अवैध कब्जे में चल रहे स्कूल को तोड़ा गया

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एनएच 5 परवाणु शिमला में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त है ताकि वाहन चालको एवं बच्चो की सुरक्षा बनी रह सके। सोलन बाईपास स्तिथ बने गुरुकुल स्कूल द्वारा किये गए अवैध कब्जे को एसडीएम पूनम बंसल की अध्यक्षता में तोड़ा गया। एसडीएम के अनुसार गुरुकुल स्कूल द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिस वजह से आज उसे तोड़ा गया है।

एसडीएम सोलन डॉ पूनम बंसल ने बताया कि गुरुकुल स्कूल द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। उन्हें 15 दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया व आज प्रशासन ने स्वयं जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल स्कूल द्वारा करीब 425 वर्ग मीटर अतिक्रमण किया था। जो हटाया गया है।

Please share your thoughts...